सारण। बिहार के विकास कार्य में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं होगा । उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत प्रधान मंत्री वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सारण जिले के नगरा प्रखंड के अफौर ग्राम में करते हुए कही । श्री गडकरी ने छपरा -सिवान-गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 85 तथा छपरा रेवाघाट मुजफ्फरपुर एनएच 102 के चौडीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास भी किया ।
इस मौके पर उन्होंने अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बिहार के लोगों को भरोषा दिलाया की विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और न ही बिहार के साथ भेदभाव ही किया जायेगा । श्री गडकरी ने सभा में मौजूद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आश्वासन दिया कि आप बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराइये, मैं सारी योजनाओं को समय से पहले पूरा कराऊंगा एवं इन योजनाओं का उद्घाटन मैं ही करने आऊंगा ।
इसके पहले स्वागत संबोधन में कौशल विकास मंत्री, भारत सरकार राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं तेजस्वी यादव से अनुरोध किया कि आप दोनों लोगों का मंत्रालय भी एक ही है ।
श्री रूडी ने छपरा के लिए पांच ओवर ब्रिज, छपरा से हाजीपुर फोरलेन के कार्य में तेजी, शीतलपुर सीवान एसएच – 73 को नेशनल हाइवे में तब्दील कर फोरलेन बनाने एवं सोनपुर से गोपालगंज जाने वाली बांध सड़क को एनएच में तब्दील करने की मांग की जिसको नितिन गडकरी ने स्वीकार कर कहा कि ये सारी योजनायें जल्द ही शुरू होंगी ।
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि जब मैं श्री गडकरी साहब से पहली बार मिलने गया था, तो मन में हिचकिचाहट थी कि दूसरी पार्टी के हैं, कैसा व्यवहार करेंगे, लेकिन एकदम उल्टा हुआ l उन्होंने मुझसे कहा कि पार्टी भले ही अलग है, लेकिन बिहार के विकास में आप दो कदम चलिएगा तो मै पूरी ताकत लगा दूंगा । पैसा मंत्रालय में बहुत है, इसकी कमी कभी आड़े नहीं आयेगी ।
श्री रूडी ने वाहन प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सारण जिले के बच्चे एवं बच्चियाओं को लाइट कर्मशियल वाहन, हैवी कर्मशियल वाहन एवं जे सी बी आपरेटर की ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे हर वर्ष हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक चमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।