Tuesday , January 7 2025

केस वापस कराने को कुरूक्षेत्र में जाटों ने की सड़क जाम

sssचंडीगढ़। हरियाणा के जाट बनाम गैर जाट की लड़ाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जाटों के एक गुट ने कुरूक्षेत्र सांसद पर स्याही फेंकने वाले आरोपियों पर से केस वापस लेने की मांग को लेकर रोड़ जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में लगभग सवा बारह बजे युवा जाट नेता कृष्ण श्योकंद के नेतृत्व में लगभग पांच दर्जन से ज्यादा युवाओं ने बिड़ला मंदिर केे पास कैथल-पिहोवा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी कुछ दिनों पहले कुरूक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फेंकने वाले जाट युवाओं पर लगे धारा 307 को हटाने की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में युवाओं पर यह धारा लगाया है, जबकि युवाओं ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। प्रदर्शनकारी लगभग चालीस मिनट तक अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठे रहें।

इसी बीच मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से उनकी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद युवाओं ने एक बजे जाम समाप्त कर दिया।

क्या है पूरा मामला
हरियााणा में फरवरी माह में पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर जाट समुदाय ने व्यापक स्तर पर आंदोलन किया था, जिसमें पूरे प्रदेश में काफी जानमाल की हानि हुई थी। वहीं जाटों के विरोध में भी एक वर्ग सामने आ गया था। जिसका नेतृत्व कुरूक्षेत्र केे सांसद राजकुमार सैनी कर रहे हैं।

सांसद राजकुमार सैनी के नेतृत्व में गैरजाट समुदाय का कहना है कि पिछड़ा वर्ग में जाटों को आरक्षण नहीं दिया जाये। इसको लेकर इन दिनों राजकुमार सैनी पूरे प्रदेश में जनसमर्थन भी जुटा रहे हैं। इसी बीच ग्यारह अक्टूबर को कुरूक्षेत्र के एक धर्मशाला में पांच जाट युवाओं ने सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फेंक कर उनके इस कदम पर अपना विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी युवाओं पर विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com