नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोढ़ा पैनल को निर्देश दिया है कि वह बीसीसीआई के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करे जो बीसीसीआई के सभी खातों की जांच करेगी। साथ ही बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि वह राज्य संघों को पैसे देना बंद करे।
कोर्ट ने लोढ़ा पैनल से कहा कि वह बीसीसीआई के लिए किसी भी कांट्रैक्ट के लिए रकम की सीमा तय करे।अगर इस सीमा से ऊपर की रकम खर्च का मामला है तो पैनल की अनुमति लेनी होगी।
कोर्ट ने बीसीसीआई को ये भी कहा है कि वह 5 दिसंबर तक हलफनामा दायर कर ये बताए कि उसने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर कितना अमल किया। कोर्ट ने बीसीसीआई चेयरमैन अनुराग ठाकुर को निर्देश दिया कि वह लोढ़ा पैनल के सामने उपस्थित होकर ये बताएं कि पैनल की सिफारिशें वे कैसे लागू करेंगे।
साथ ही बीसीसीआई से कहा कि वह स्वतंत्र ऑडिटर को अपना पूरा अकाउंट दिखाएं और उन्हें जांच में पूरा सहयोग करें। कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से कहा कि वह आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को लोढ़ा पैनल की सिफारिशों से अवगत कराएं।