लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे अंदरुनी घमासान को सुलझाने की जितनी भी कोशिशें की जा रही है, मामला उतना ही उलझता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी की खींचतान चाचा-भतीजे की लड़ाई से कहीं ज्यादा पिता-पुत्र की लड़ाई बन चुकी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम के करीबी बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि मुलायम बेटे अखिलेश से काफी नाराज हैं। परिवार में सुलह की कोशिशें की जा रही हैं।
अखिलेश ही होंगे अगले सीएम
शिवपाल ने शुक्रवार को यह कहकर विवाद खत्म करने की कोशिश की कि एसपी सत्ता में आई तो अखिलेश ही सीएम होंगे, लेकिन अखिलेश की नाराजगी कायम है।
पारवारिक जंग सुलझने में लगे 4 बड़े नेता
समाजवादी पार्टी के 4 बड़े नेता बेनी प्रसाद वर्मा, किरनमय नंदा, नरेश अग्रवाल और रेवती रमण सिंह अखिलेश से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाने वाले एमएलसी उदयवीर सिंह की समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए छुट्टी हो गई। उदयवीर अखिलेश के करीबी माने जाते हैं, दोनों सहपाठी रह चुके हैं।
अखिलेश ने बुलाई अहम बैठक
अखिलेश भी खुलकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। समाजवादी पार्टी की 24 को होने वाली विधायकों, मंत्रियों और सांसदों की बैठक से एक दिन पहले उन्होंने 23 अक्टूबर को इन सभी की बैठक बुला ली है। रविवार को होने वाली इस बैठक में अखिलेश कोई बड़ा फैसला या ऐलान कर सकते हैं। इस बैठक के बारे में शिवपाल ने कहा है कि अगर अखिलेश ने उन्हें बुलाया तो वह बैठक में जरूर जाएंगे। हालांकि शुक्रवार को शिवपाल ने एसपी के जिला प्रमुखों के साथ अपनी बैठक में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश को भी बुलावा भेजा था, लेकिन अखिलेश बैठक में नहीं गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal