हजारीबाग।बड़कागांव चौक के कई दुकानों में रविवार देर रात सेंधमारी कर चोरी की गयी, जिसमें विक्की गुप्ता के फल दुकान में नगद 5500 रुपये, सीएफ़ वॉल्व सेव 10 पेटी, सेव तराजू, रेडशन टेलर में तीन पैंट, 7 शर्ट, दो आयरन सहित लगभग 10,000 के सामान की चोरी हो गयी है, जबकि प्रभात होटल में सिर्फ दीवार तोडी गयी है l
प्रभात होटल में दो दरवाजा लगा हुआ था। टूटे हुए दीवारों से संभावना जतायी जा रही है कि चोर पीछे के दीवार को तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए, जबकि वह दूसरा दरवाजा नहीं तोड़ पाये। चोरी के संबंध में अरूण गुप्ता और विक्की गुप्ता ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने वह आये तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।