Thursday , January 9 2025

पाक सैनिकों की गोलीबारी में जवान शहीद, छह वर्षीय बच्चे की भी मौत

bsfजम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप..सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए कल रात भर अर्धसैनिक बलों की चौकियों और नागरिक क्षेत्रों पर गोलाबारी तेज कर दी जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया वहीं छह वर्षीय एक बच्चे की भी मौत हो गयी और नौ अन्य लोग घायल हो गए।

बीएसएसफ के एक अधिकारी ने आज दोपहर बाद बताया कि संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया तथा मोर्टार गोले दागे।

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले के आर एस पुरा, अरनिया, सुचेतगढ, कनाचक, पर्गवाल उप..सेक्टरों में 25 सीमा चौकी बीओपी और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए कल रात गोलीबारी शुरु की जो अब भी जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी बलों ने आर एस पुरा के लालियल गांव में आबादी वाले इलाकों की ओर बिना उकसावे की बेतरतीब गोलीबारी की जिसमें विकी कुमार नामक एक बच्चे की मौत हो गई।

विकी बिहार के एक श्रमिक परिवार से था और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लालियल..गरखल क्षेत्र में मोर्टार के छर्रे लगने से उसकी मौत हो गयी। वह रात में बंकर में था और जैसे ही खेलने के लिए बाहर आया, वह छर्रे की चपेट में आ गया।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कुरुक्षेत्र के रहने वाले बीएसएफ जवान सुशील कुमार शहीद हो गए जबकि एक अन्य घायल हो गया।

बीएएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर एस पुरा में एक चौकी पर सुशील कुमार घायल हो गए और उन्हें जीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com