वाराणसी। सेवापुरी बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोनभद्र में तैनात दारोगा की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही से दरोगा की मौत हो गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया और मृत दरोगा के बेटे की तहरीर पर अस्पताल के संचालक डा।उमेश सिंह के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जुट गई।
जानकारी के अनुसार जन्सा कुण्डरिया के रामप्रसाद सिंह (55) वर्ष सोनभद्र जिले में दरोगा पद पर तैनात थे। उन्हें हार्निया की शिकायत थी उधर उधर इलाज कराने पर जब आराम नहीं मिला तो घर वालों ने उन्हें सोनभद्र से घर बुलवाया और जन्सा के डा।उमेश सिंह के अस्पताल में बीते सोमवार की शाम भरती करा दिया। देर शाम उनका आपरेशन किया गया इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सको के इंजेक्शन लगाने में लापरवाही से उनकी मौत हुई है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अपने गांव वालो को दे दी। दर्जनों की संख्या में अस्पताल पहुंचे ग्रामीण और मृत दरोगा के रिश्तेदारों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। उनके आक्रोश को देख चिकित्सक और अस्पताल संचालक वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझा कर शान्त कराया।