नई दिल्ली। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की खिलाडी आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी । वह चीन और हांगकांग में होने वाली सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हैं।
पिछले महीने आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने साइना को खिलाडी आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। इस भारतीय खिलाडी ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र खिलकर कहा है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोग की बैठक में हिस्सा लेने की उनकी असमर्थता के बारे में आईओसी को बता दें।
साइना ने आईओए महासचिव राजीव मेहता को भेजे पत्र में लिखा, मुझे छह से 11 नवंबर 2016 तक लुसाने में बेहद महत्वपूर्ण आईओसी खिलाडी आयोग की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया ।
इस प्रतिष्ठित बैठक के दौरान चीन और हांगकांग में खेलने की अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाउंगी।चीन सुपर सीरीज प्रीमियर का आयोजन 15 से 20 नवंबर तक होगा जबकि हांगकांग सुपर सीरीज 22 से 27 नवंबर तक खेली जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal