बीजिंग। चीन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई और राष्ट्रीय स्थिरता की हिफाजत के लिए वह इस्लामाबाद का सहयोग जारी रखेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्वेटा में आतंकी हमले के कारण बडी संख्या में लोगों के हताहत होने से चीन हतप्रभ है।
हम इसकी कडी निंदा करते हैं, लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट करते हैं तथा घायलों और पीडित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हैं।” क्वेटा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे जाने पर लू ने कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ लडाई और राष्ट्रीय स्थिरता एवं लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करना जारी रखेंगे।”
आईएसआईएस के आतंकवादियों ने आज क्वेटा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया, जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर युवा कैडेट थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal