भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले में तुकुडा के निकट एक बस के पुल से नीचे गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला समेत कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
अंगुल की पुलिस अधीक्षक कबिता जालान ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हमने पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस से सभी यात्रियों को बचा लिया है।” उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को दुर्घटनास्थल से अंगुल और जारपडा में अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
ओडिशा के परिवहन मंत्री रमेश चन्द्र माझी ने कहा कि ‘जान्हामामू’ नाम की निजी बस करीब 30 यात्रियों को लेकर जा रही थी और ड्राइवर द्वारा सडक पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वह पुल से गिर गई।
यह बस अंगुल से ठाकुरागडा जा रही थी। पुलिस और दमकल कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में भागीदारी की।