Thursday , January 9 2025

पटाखा फैक्ट्रीयों पर छापेमारी, तीन क्विंटल बारूद जब्त

kbhkjiइंदौर। जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को पटाखा निर्माताओं के यहां छापा मार कार्यवाही की। खुड़ेल कम्पेल में एसडीएम के नेतृत्व में पटाखाफैक्ट्री पर छापा मारा जहां पर बड़ी मात्रा में रस्सी बम, और अनार आदि बनते पाये गये जिसमें 15 किलोग्राम बारूद के लाइसेंस पर तीनक्विंटल से अधिक बारूद का भण्डार पाया गया।

यहांबड़ी मात्रा में रस्सी बम और अनार मिले है। सभी बारूद सामग्री को जब्त कर लिया गया है। ग्राम तिल्लौर खुर्द स्थित चांद पिता रोशन खाँ निवासी राऊ के नाम से पाया गया उक्त लाइसेंस एडीएम ने निलंम्बित कर दिया है।जाँच के दौरानफैक्ट्री में सुरक्षा के मानक अनुसार व्यवस्था नहीं पाई गई है। बाल मजदूर भी फैक्ट्री में काम करते देखे गये थे। साथ ही फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों की सूची भी उपलब्ध नहीं थी, ना ही रजिस्टर में कोई एण्ट्री पाई गई।

जाँच कार्यवाही में लाइसेंस देते समय दिये गये किसी भी मानक की शर्त सहीनहीं पाई गई है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और अन्य कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये गये। फैक्ट्री अधिनियम व पटाखा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com