Sunday , January 5 2025

एसटीएफ ने पकड़े असलहों के दो तस्कर, 28 पिस्टल बरामद

arestइलाहाबाद । एसटीएफ की इलाहाबाद इकाई ने मऊआइमा थाना क्षेत्र से बुधवार को असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 28 अवैध असलहे बरामद किये है। 

पकड़े गये दोनों तस्कर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी है। एक का नाम रऊफ और दूसरे का नाम महरूफ बताया जा रहा है। एसटीएफ के सीओ प्रवीण सिंह चैहान को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग असलहे लेकर जा रहें है। वह तत्काल अपनी टीम के साथ रवाना हो गये और मऊआइमा थानाध्यक्ष को घेराबंदी के लिए सूचना दी।

सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस ने तत्काल सक्रिय हो गई और असलहों को लेकर जा रहे दो युवकों को रोका तो वह भागने लगे। हालांकि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने दोनों को पकड़ने में काम याब हो गई।

पुलिस टीम ने पकड़े गये असलहों के तस्कर के कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कारतूस सहित फैक्ट्री मैड कुल 28 असलहों को बरामद किया है। दोनों बिहार के मुंगेर से लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते है। मुंगेर में पिस्टल सस्ती मिलती है।

इस सम्बन्ध में सीओं एसटीएफ ने बताया कि तस्करों से पूंछताछ की जा रही है। इतनी भारी मात्रा में असलहें कहा ले जा रहे थे। वैधिक कार्रवाई के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com