Thursday , January 9 2025

मेट्रो में लगी आग, ट्रेन परिसेवा रही बाधित

maकोलकाता। मंगलवार की सुबह एक एसी मेट्रो में आग लगने से ट्रेन सेवा बाधित रही। सुबह 8.45 बजे के करीब यह घटना मास्टर दा सूर्यसेन स्टेशन (बांसद्रोणी)पर घटी। मेट्रो दमदम से कवि सुभाष की ओर जा रही थी। इसकी खबर पाकर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल महानायक उत्तम कुमार से दमदम स्टेशन तक मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है। एसी मेट्रो ने जैसे ही मास्टर दा सूर्यसेन स्टेशन में प्रवेश किया, उसमें से आग की लपटें दिखाई दीं।

मेट्रों के पीछे के डिब्बे के दो नंबर चक्के से निकल रही आग की लपटों को देखकर तत्काल मेट्रो को रोक दिया गया और मेट्रो कर्मी वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। इसके बाद मौके पर दमकर के दो इंजन पहुंचे।

इस दौरान यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकाल दिया गया और साथ ही विपरीत दिशा के स्टेशन को भी खाली करा लिया गया। आफिस टाइम होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेल अधिकारियों ने बताया कि रेक में आग नहीं लगी है बल्कि किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। करीब 10 बजे फिर से मेट्रो सेवा शुरू हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com