कराची । पाकिस्तान में सिंध प्रांत के करीब 93 मदरसों का आतंकी समूहों और प्रतिबंधित संगठनों के साथ मजबूत संबंध हैं और अधिकारी जल्दी ही आतंकवादियों को पनाह देने वाले इस्लामिक धार्मिक स्कूलों के खिलाफ अभियान शुरू करने वाले हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को इन मदरसों में चलने वाली गतिविधियों के बारे में पुख्ता जानकारी है। खबर के अनुसार, कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सिंध के मुख्यमंत्री के आवास पर कल एक विशेष बैठक हुई जिसमें इन आंकड़ों की जानकारी दी गयी।मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल बिलाल अकबर और असैन्य नेतत्व के अन्य सदस्यों सहित खुफिया एजेंसियों के प्रांतीय प्रमुख भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों को पनाह देने वाले मदरसों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश पुलिस और रेंजर्स को दिया। शाह ने कहा, ऐसा रवैया स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने कहा, हम किसी को भी धर्म के नाम पर या पाक जगहों पर मासूमों का खून बहाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। यह अभियान भी खुफिया सूचनाओं पर आधारित और लक्षित होगा। यह अभियान चेहल्लुम के तुरंत बाद शुरू होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal