नई दिल्ली/ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के भी पिता हैं।
नई दिल्ली में हवाई अड्डे पर मीडिया से वार्ता करते हुये अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पिता है मुलायम। उनके रहते पार्टी में कोई कलह नही है। वहीं अखिलेश के भी मुलायम पिता है।
उन्होंने कहा कि किसने कहा, कब कहा और क्या कहा यह महत्वपूर्ण बात नही है, मुलायम सिंह ने क्या बोला इसका ध्यान रखिये। जब नेताजी ने बोल दिया तो अमर सिंह के बोलने की कोई बात नही।
मीडिया पर भी अमर सिंह ने कहा कि मेरा हर मूवमेंट मीडिया के लिए खबर बन जाती है। ऐसा लगता है कि मै कोई अपराधी हूं। मीडिया वाले तो मेरा सीबीआई की तरह पीछा कर रहे है।