पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि देश के बडे पूंजीपतियों ने ‘बादशाह’ को वश में कर लिया है।
आजम यहां ई-रिक्शा वितरण करने आये थे। आजम मोदी को अकसर ‘बादशाह’ कहकर ही संबोधित करते हैं। उन्होंने मोदी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘देश के बडे पूंजीपतियों ने बादशाह को वश में कर लिया है।
बादशाह झूठ बोलता है और झूठा आदमी बादशाह नहीं हो सकता।” कार्यक्रम के बाद जब संवाददाताओं ने सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झूठा कहे जाने की बाबत सवाल किया गया तो वह टाल गये। पार्टी में मचे घमासान पर पूछा गया तो बोले कि जो चल रहा है शांत होना चाहिए।