नई दिल्ली । बिहार मेंगया के चर्चित रोडरेज मामले में आदित्य सचदेवा की हत्या केमुख्य आरोपी रॉकी यादव को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दीहै और जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
रॉकी यादव जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी और आरजेडी के बाहुबली नेता बिंदी यादव के पुत्र हैं।
पिछले मई महीने में ओवरटेक करने को लेकर लैंडरोवर में सवार रॉकी यादव ने स्विफ्ट कार में सवार आदित्य सचदेवा को गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस ने रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव और उसके अंगरक्षक को भी गिरफ्तार किया था।