Thursday , January 9 2025

सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ

saerजयपुर। पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस, सतर्कता और जागरूकता की शपथ दिलाई।

पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर पटेल को याद करते हुए कहा कि नवीन भारत के निर्माता सरदार पटेल के जन्म दिन पर हम सभी को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए पूर्ण समर्पित रह कर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके कार्यों का अनुसरण करके ही हम देश की एकता बनाये रखने में सफल हो सकते हैं।

उन्होंने आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरदार पटेल के योगदान एवं सत्यनिष्ठा के संकल्प को भी दोहराया।सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक के लिए लोक सेवक के रूप में प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com