Thursday , January 9 2025

रामास्वामी के शतक से विदर्भ के तीन विकेट पर 315 रन 

saवायनाड। सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी के प्रथम श्रेणी मैचों में पहले शतक की मदद से विदर्भ ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 315 रन बनाये।

रामास्वामी ने 203 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 102 रन बनाये जबकि कप्तान फैज फजल ने 59 रन बनाकर पहले विकेट के लिये 93 रन जोडे। इन दोनों के अलावा गणेश सतीश 44 , आदित्य शनवारे : नाबाद 54  और रवि जांगिड : नाबाद 50  ने उपयोगी योगदान दिया।विदर्भ ने अब भी झारखंड पर 58 रन की बढत बना ली है।विदर्भ के पहली पारी के 105 रन के जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 362 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com