जगदलपुर। दीपावली के बाद नगर निगम शहर में संपत्ति और समेकित करों की वसूली को लेकर अभियान शुरू करेगा। ज्ञात हो कि हर साल करों की वसूली को लेकर नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वसूली अभियान शुरू करते हुए शत-प्रतिशत वसूली करने का दावा किया जाता है, लेकिन आखिर में वसूली अभियान के बावजूद करों का भुगतान नहीं हो पाता।
गौरतलब है कि नगर निगम में आय के स्त्रोतों को विकसित करने नगर निगम इस साल खासा ध्यान दे रहा है। ऐसे में इस साल शत-प्रतिशत वसूली करने को लेकर योजना तैयार करते हुए रणनीति के तहत मुहिम चलाकर करदाताओं से वसूली की जाऐगी।
इसके पूर्व निगम के राजस्व अधिकारी ने संपत्ति-समेकित करों के संबंध में जानकारी ली और इसे तेज करते हुए लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रयास किये जाने की बात कही है।
उन्होंने शहर के सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं, जिसके साथ ही राजस्व वसूली में कहीं भी कोई ढिलाई न बरती जाने को लेकर हिदायत भी दी गई है।