सिद्धार्थनगर।कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मोहनजोत के न्याय पंचायत भवन के पास मोटरसाइकिल सवारों ने राह चलते एक व्यक्ति से मोबाईल छीन लिया।जिसकी शिकायत मोबाईल स्वामी ने पुलिस आधीक्षक से किया है।
बताते चलें कि शिकायत करता सुनील कुमार पुत्र सुकई प्रसाद जो की चिल्हिया थाना अंतर्गत रमवापुर का निवासी है जो की बर्डपुर के एक निजी अस्पताल में अटेंडेंट का जॉब करता है।सुनील 26की शाम को अपना काम खत्म करने के बाद अपने घर रमवापुर जा रहा था जो कि अभी मोहनजोत के न्याय पंचायत भवन के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे मोटर साइकिल सवारों ने सुनील का मोबाईल छीन कर रफूचक्कर हो गए।
तत्काल सुनील ने 100 न0 डायल कर सूचना भी दे दिया।इसके बाद सुनील 27 को कपिलवस्तु थाने पर लिखित सूचना जब देने गया तो उसको पुलिस आधीक्षक के पास जाने को कहा गया ।जिसके बाद सुनील ने 29 को पुलिस आधीक्षक को शिकायती पत्र दे कर कार्यवाही करने की अपील की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal