कटडा/जम्मू । ग्लोबल विक्टर के चॉपर में आई तकनीकी खराबी के उपरांत रद्द की गई ग्लोबल विक्टर के हेलीकॉप्टर सेवा को बुधवार सुबह बहाल कर दिया गया। हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू होने से श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले उन श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली जिन्होंनेपहले से ही बुकिंग करवा रखी थी।
ज्ञात रहे कि कटडा सांझीछत के बीच चलने वाली ग्लोबल विक्टर की हेलीकॉप्टर सेवा गत दिन उस समय से बंद करनी पडी थी जब सांझीछत से कटडा की तरफ उडान भरने वाले हेलीकॉप्टर में उडान भरने से पहले ही कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी।
इस दौरान पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को समय रहते रोक लिया गया तथा हेलीकॉप्टर में बैठे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा गत दिन उसके उपरांत सभी सेवाओं को रोक दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कई कटडा वासियों का कहना था कि अभी भी हेलीकॉप्टर कम्पनियों ने करीब एक वर्ष पहले हुए हादसे से सबक नहीं लिया है और वह निर्धारित उडानों से अतिरिक्त उडाने भर रहे हैं।
उनका कहना था कि करीब एक वर्ष पहले हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं तथा एक पायलट को अपनी जान से हाथ धोना पडा था जिस कारण कुछ दिनों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को भी बंद करना पडा था।