कानपुर। महाराजपुर थाना इलाके में मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गुस्साएं एक पक्ष ने तमंचे से दूसरे के एक युवक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद घटना को अंजाम देने वाले परिवार सहित फरार हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महाराजपुर के दिबियापुर गांव में रहने वाले भानू केवट का गांव में रहने वाले पुत्तन से छप्पर डालने के मामूली बात में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से जुटे परिवारिक सदस्य जुट गए और गाली-गलौज होने लगी।
गुस्साएं पुत्तन के बेटे सोनू व प्रकाश नारायण तमंचा ले आए और भानू के बेटे राम निवास (30) पर फायर झोक दिया। गोली की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई और हमलावर मौके से भाग निकले।
लहुलूहान हालत में युवक को परिजन पास के सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली मारकर युवक की हत्या की सूचना पर एसओ जेपी शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। एसओ ने बताया कि फरार पुत्तन, प्रकाश नारायण व फायर करने वाले सोनू के खिलाफ मुकदाम दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई है।