कोलकाता। कोलकाता महानगर सहित दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में गुरूवार को झमाझम बरसात हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हुई जो करीब घंटे भर तक चली।
बरसात के चलते महानगर के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू पर लंबा जाम लग गया। अलीपुर मौसम कार्यालय के निदेशक जी के दास ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते अगले एक-दो दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।