Thursday , January 9 2025

अमेरिकी चुनाव को लेकर सतर्कता के बीच सेंसेक्स 156 अंक और टूटा

kaमुंंबई। बंबई शेयर बाजार में  गिरावट का सिलसिला आज लगातार पांचवें दिन जारी रहा तथा सेंसेक्स 156 अंक टूटकर करीब चार महीने के निचले स्तर 27,274।15 अंक पर आ गया। अमेरिका में  राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों को लेकर अनिश्चितता से निवेशक सतर्क हैं।

फार्मा कंपनियों के शेयरों  में  भारी बिकवाली का दौर चला।नए सम्वत् वर्ष के पहले सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में  भारी गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स में जहां 667।36 अंक या 2।38 प्रतिशत तथा निफ्टी मंे 204।25 अंक या 0।36 प्रतिशत की गिरावट आई।

अमेरिका में चुनाव मंे बाजार की पसंदीदा हिलेरी क्लिंटन अब डोनाल्ड ट्रंप से पिछडती नजर आ रही हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रख के बीच यहां भी विदेशी कोष और खुदरा निवेशको बिकवाली कर रहे हैं।जीएसटी परिषद द्वारा कर ढांचे को अंतिम रुप दिए जाने के बावजूद बाजार को राहत नहीं मिली।

इस बीच, जेनेरिक दवाएं बनाने वाली फार्मा कंपनियांे की अमेरिकी जांच की खबरो से फार्मा कंपनियांे के शेयरों में जोरदार गिरावट आई।
सनफार्मा का शेयर 7।45 प्रतिशत टूट गया, डॉ रेड्डीज मंे 5।67 प्रतिशत, ल्यूपिन में 3।57 प्रतिशत तथा सिप्ला मंे 2।60 प्रतिशत की गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरो वाला सेंसेक्स आज 156।13 अंक या 0।57 प्रतिशत टूटकर 27,274।15 अंक पर आ गया। यह 8 जुलाई के बाद इसका सबसे निचला बंद स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 27,498।91 से 27,193।61 अंक के दायरे मंे रहा। पिछले चार सत्रों में  सेंसेक्स मंे 511।23 अंक का नुकसान दर्ज हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 51।20 अंक या 0।60 प्रतिशत के नुकसान से 8,433।75 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 8,504 से 8,400।25 अंक के दायरे मंे रहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com