Monday , January 6 2025

न्यूज चैनल पर रोक इमरजेंसी जैसे हालात पैदा करना : ममता

maकोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूज चैनल एनडी टीवी इंडिया के प्रसारण पर एक दिन की पाबंदी लगाये जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल के प्रसारण पर रोक इमरजेंसी जैसे हालात को दर्शाता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पठानकोट हमले को एनडी टीवी द्वारा कवरेज पर केन्द्र नाराज हो सकता है, लेकिन चैनल के प्रसारण पर इस तरह पाबंदी लगाना सही नहीं है। एनडी टीवी के प्रसारण पर रोक न लगाकर केन्द्र सरकार अन्य किसी तरह से उसे दंडित कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की एक आंतरिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस गैर सरकारी न्यूज चैनल ने पठानकोट हमले के कवरेज के समय संवेदनशील रणनीतिक तथ्यों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाया था। इसके बाद ही केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस चैनल पर एक दिन की पाबंदी लगाने का निर्णय लिया और इसकी जानकारी केबल टीवी नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट को दी गयी।

यह निषेधाज्ञा9नवम्बर रात 12.30बजे से10 नवम्बर रात12.30बजे तक लागू होगी। गौरतलब है कि किसी न्यूज चैनल पर आतंकी हमले के कवरेज के लिए पाबंदी लगाने की यह प्रथम घटना है।

इस घटना के बाद चैनल प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस संवेदनशील घटना की कवरेज को प्रसारित करने का आरोप हमारे ऊपर लगा है उसका तो पहले से ही विभिन्नप्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारण हो रहा था। प्रबंधन ने बताया कि देश के किसी भी संवेदनशील तथ्य को चैनल की ओर से प्रसारित नहीं किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com