मिर्जापुर। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के विधायक ललितेश पति त्रिपाठी और 44 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने आज कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को कचहरी परिसर के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिये जाने के विरोध में धरना दे रहे थे।
पुलिस के मुताबिक अनुप्रिया की गाडियों का काफिला जैसे ही परिसर पहुंचा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाये।
पुलिस ने मरिहान से कांग्रेस विधायक ललितेश पति त्रिपाठी और 44 अन्य लोगों के खिलाफ इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है।