मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ ने आज बीसीसीआई को बताया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच की मेजबानी के लिये तैयार है।
एमसीए सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमारी प्रबंध समिति की बैठक में अधिकतर का मानना था कि मैच का आयोजन होना चाहिए जिसके बाद हमने बीसीसीआई को मेल भेजा।
बीसीसीआई ने मैचों की मेजबानी करने वाले सभी पांच संघों से पूछा था कि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढा पैनल के निर्देशों के बाद क्या वे मैचों का आयोजन कर सकते हैं। पैनल ने बीसीसीआई को राज्य संघों को भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal