चंडीगढ। हरियाणा में डबवाली के सावंत खेडा गांव में आज कोहरे के बीच एक वैन और एक ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो जाने से वैन सवार छह मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य जख्मी हो गए।
डबवाली के पुलिस उपाधीक्षक सत्य पाल ने कहा कि जो मजदूर सिरसा जिले में कपास कटाई के लिए आए थे वे वैन में सफर कर रहे थे।
क्षेत्र में कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम थी और दोनों वाहन सिरसा डबवाली सडक पर आमने सामने से टकरा गए। एक बस जो पीछे थी वह भी वाहन से भिड गई।
पाल ने कहा कि पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की डबवाली में अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। हादसे में चार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं।