जम्मू। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने और सुरक्षा बल के एक जवान के घायल होने की खबर है ।
शोपियां जिले के ढोबजियां क्षेत्र के जंगल में सेना तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है। शुरूआती गोलीबारी के बाद सेना ने पूरे जगंली क्षेत्र को घेर लिया जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गयी। मुठभेड़ वाला स्थान ऐतिहासिक मुगल रोड़ से ज्यादा दूर नहीं है। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी थी।