जम्मू । फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। रविवार सुबह पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।
सेना ने बताया कि आज पुंछ के केजी सेक्टर में पाक की ओर से घुसपैठ की दो कोशिशें हुईं और फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया।
अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने क्षेत्र में नागरिक और सुरक्षा इकाइयों को निशाना बनाकर चार स्थानों पर बिना कारणवश गोलीबारी और फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल कर प्रभावी तरीके से इसका जवाब दे रही है।
फायरिंग और गोलीबारी अभी भी जारी है।’ पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर दो दिनों की शांति के बाद रविवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों पर गोलाबारी की। इससे पहले BSF ने बयान जारी कर कहा था कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के 15 जवान मारे जा चुके हैं।