Sunday , January 26 2025

ट्रंप की रैली में गनमैन के घुसने की आशंका पर मचा अफरा- तफरी

trumpअमेरिका। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डॉनल्‍ड ट्रंप की एक रैली में उस वक्‍त कोलाहल मच गया जब रैली में किसी बंदूकधारी के घुस आने की आशंका पैदा हो गई।

इस बात का शक होते ही सीक्रिट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को चारों तरफ से घेर लिया और उन्‍हें मंच से उतारकर सुरक्षित जगह पर लेकर चले गए।

मामला नेवाडा के रेनो का है। ट्रंप जब रैली को संबोधित कर रहे थे तो सुरक्षा एजेंसियों को एक व्‍यक्ति पर बंदूक लेकर घुस आने का शक हुआ। इसके तुंरत बाद कुछ एजेंट्स मंच पर पहुंचे और उन्‍होंने ट्रंप को घेर लिया।

वे उन्‍हें घेरे हुए मंच के पीछे सुरक्षित जगह पर ले जाने लगे। उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने उस शख्‍स की तलाशी ली जिस पर बंदूक रखने का शक था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास से बंदूक नहीं मिला। उस शख्‍स को पूछताछ के लिए स्‍थानीय पुलिस के हाथों सौंप दिया गया।

इस दौरान भीड़ के बीच भी झड़प हो गई। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि ऐसा क्‍यों हुआ। थोड़ी देर बाद ट्रंप फिर से जनता के सामने आए और उन्‍होंने कहा, ‘किसी ने नहीं कहा कि यह हमारे लिए आसान होगा लेकिन हम नहीं रुकेंगे, कभी भी नहीं रुकेंगे।

मैं सीक्रिट सर्विस को धन्‍यवाद देना चाहता हूं। ये लोग जबर्दस्‍त हैं। अपने काम के लिए इनको पर्याप्‍त क्रेडिट नहीं मिलता। निश्चित रूप से ये लोग जबर्दस्‍त हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com