दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा है कि यह तय किया जाए कि सरकारी फर्म टबैको कंपनियों में निवेश न करें।
वित्त मंत्रालय को यह सलाह दी गई है कि सरकार द्वारा टबैको कंपनियों में पहले किए गए निवेश को भी वापस लेने की कोशिश करे। टबैको कंपनियों में निवेश कर के भारत अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है।
भारत अब तक टबैको कंपनियों में निवेश कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरराष्ट्रीय समझौते FCTC का उल्लंघन कर रहा है। भारत समेत 180 देशों ने FCTC प्रोटोकॉल को साइन किया हुआ है।
सरकारी कंपनियां जैसे एलआईसी (LIC) इंडियन टबैको कंपनी (ITC) में शेयरहोल्डर है। इसके अलावा कई अन्य सरकारी बीमा कंपनियां टबैको कंपनियों की शेयरहोल्डर्स हैं। ITC में सरकारी कंपनियों के शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं।