नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और हेजल कीच जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। अब इनकी शादी का कार्ड सामने आया है, जो अपने डिजायन की वजह से सोशल साइड पर सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैं।
इस कार्ड की खास बात यह है कि कार्ड क्रिकेट की थीम पर बनाया गया है। कार्ड को स्पेशल नाम युवराज हेजल प्रीमियर लीग दिया गया है और तो और इस कार्ड में दोनों के कार्टून बनाकर बहुत प्यारे मैसेज लिखे गए हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों ने इस कॉन्सेप्ट को खुद कार्ड डिजायनर सैंडी और कपिल खुराना को बताया था।कपिल ने कहा कि जब हमने कार्ड का पोस्टल स्पैंप बनाया तो उसमें हेजल और युवराज के कार्टून थे।
दोनों को यह पसंद आया और इसी वजह से गोवा के शादी फंक्शन के लिए इसी कॉन्सेप्ट को रखा गया है। चंढीगढ वाली शादी के लिए कार्ड को गोल्डन जबकि गोवा के लिए व्हाइट कलर को रखा गया है।