दुबई। दुबई में पहली बार 18 महिलाओं को स्पेशल गार्ड यूनिट में शामिल किया गया है।हालांकि गल्फ देशों में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं होती है।
दरअसल दुबई में पहली बार महिलाओं को वर्दी पहनाकर सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाया गया है जिसके चलते वहां के लोगों को आश्चर्य हो रहा है।लेकिन जब ये महिला पुलिसकर्मी दुबई की सड़कों पर रेसिंग कार्स जैसे लेम्बोरगिनी, फरारी और रेसिंग बाइक्स पर निकलीं तो इन्हें देखने के लिए शहर की सड़कों पर जाम लग गया।
जानकारी अनुसार महिलाओं को स्पेशल गार्ड यूनिट में शामिल कर दुबई की सुरक्षा व्यवस्था का भागीदार बनाया गया है। इस स्पेशल यूनिट में शामिल ईमान सलेम बताती हैं कि शुरू-शुरू में उन्हें ये एकदम असंभव सा लगता था लेकिन अब इस काम ने मुझे मुश्किल परिस्थितियों में खुद को और दूसरे लोगों को संभाल सकने का आत्मविश्वास दिया है।