Thursday , January 9 2025

राजनीति का ‘र’ नहीं जानते राहुल गांधी : रीता बहुगुणा

r-b-joइलाहाबाद। कांग्रेस के हाथ को छोड़ भगवा दामन थामने वाली फॉयर ब्रांड लीडर रीता बहुगुणा ने संगम नगरी इलाहाबाद से कांग्रेस पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई हमले किये।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दूसरी पंक्ति के नेताओं के साथ ही विरोधी पार्टी के हाईकमान तक को अपने निशाने पर लिया। रीता ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति करना नहीं आती वो कुशल राजनेता नहीं है। कार्यकर्ताओं को कैसे जोड़ा जाता है यह उन्हें सीखना होगा।

रीता ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी रामपुर के अलावा किसी दूसरी जगह से चुनाव में जीत कर दिखा दे तो मैं पार्टी से स्तीफा दे दूंगी। इस बार कोई अन्य पार्टी बीजेपी के आगे नहीं टिक पाएगी।

रीता जोशी ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाचा भतीजे की लड़ाई और कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों से यूपी में कुछ होने वाला नहीं है। इस बार 2017 में बीजेपी यूपी में आएगी।

रीता ने कहा की इस बार कांग्रेस पार्टी 10सीट भी नहीं पा पाएगी सीएम पद के चेहरा में कोई उत्साह नहीं दिख रहा इतना उत्साह तभी दिखता है। जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है सभी पार्टिया ध्वस्त ही चुकी है कांग्रेस पार्टी अपनी जमीर खो चुकी है। बहुजन समाज पार्टी में एक आदमी का साम्राज्य है टिकट बेंचे जा रहे है। उत्तर प्रदेश अब परिवर्तन चाह रहा है।

भाजपा पार्टी का साथ देते हुए रीता जोशी ने कहा कि यदि यूपी प्रदेश को माफिया राज, गुंड़ा राज से मुक्त करना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार को लाना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवर्तन चाहता है और यह परिवर्तन केवल मोदी सरकार ही कर सकती है। इलाहाबाद के लोग भाजपा के साथ जुड़े हैं और वोच देकर भाजपा को आगे लाएंगे।

रीता बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुची थी। कार्यकर्ताओं ने रीता जोशी का गर्म जोशी से स्वागत किया। रीता के स्‍वागत में शहर में जगह-जगह पोस्‍टर और बैनर लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि रीता के साथ 100 गाडिय़ों का काफिला है। बता दें, रीता कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में से एक रही हैं। हाल ही में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com