लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1000 व 500 रूपये के पुराने नोट बंद किये जाने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए कहा है कि नई व्यवस्था लागू होने से नकली नोट,भ्रष्टाचार एवं काले धन पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगेगा।
श्री नाईक ने कहा है कि गलत तरीकों से धन अर्जित कर संग्रह करने वालों के विरोध में यह एक ठोस और प्रभावी कदम है। इससे कुछ समय के लिये आम लोगों को परेशानी होगी, लेकिन भविष्य में इसका फायदा मिलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा पुराने नोटों को बदलने के लिये बड़े पैमाने पर शीघ्रता से कदम उठाये गये हैं, जनता को इसमें सहयोग करना चाहिए और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहना चाहिए।