नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने आज 500 और 1,000 रुपए के नोट को अमान्य करने के सरकार के फैसले काे ‘वित्तीय सर्जिकल स्ट्राइक’ करार देते हुए इस कदम का स्वागत किया है।
रामदेव ने कहा कि सरकार की इस पहल से काला धन गरीबों के खाते में पहुंचाने में मदद मिलेगी। रामदेव ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर भी करारा हमला बोला ।
दिल्ली में संवाददाताओ से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि यह ‘ऐतिहासिक’ फैसला देश के भीतर से ही 10 लाख करोड़ रुपए के कालेधन को जब्त करने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि हम वर्ष 2010 से ही 500 और 1,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की मांग करते रहे हैं,पर कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया। अब जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह कर दिखाया तो कांग्रेसी बेतुके सवाल कर रहे।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रश्न पर कि 2,000 रुपए के नोट लाने से सरकार को किस तरह से मदद मिलेगी, उन्होंने कहा, राहुल गांधी को इस बारे में मनमोहन सिंह से बात करनी चाहिए, हमने यह प्रस्ताव मनमोहन सिंह के सामने भी रखा था जब वह प्रधानमंत्री थे। उन्होंने मुझे कहा कि मेरा तर्क सही है लेकिन उन्होंने शालीनता से मुझे कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं।