अहमदाबाद। नोटबंदी का असर सिनेमाघरों पर भी हुआ है। अहमदाबाद में तो हाल यह था कि एक सिनेमाघर में एक दर्शक ने अकेले बैठकर फिल्म का मज़ा लिया।
धुर्व नाम के इस दर्शक ने कहा कि इस समस्या के बीच उनका पूरा थिएटर बुक करने का सपना पूरा हो गया। धुर्व ने कहा कि पांच सौ और हज़ार के नोट की समस्या चल रही है जिससे केवल दो लोग आए थे और टिकट कैंसल करवाकर चले गए।
नोटबंदी के फैसले से कई व्यापारियों को झटका लगा है। बेंगलुरू के एक सिंगल स्क्रीन में सुबह के शो की 540 टिकट में से सिर्फ 12 ही बिक पाईं। इस थिएटर में फिलहाल रॉक ऑन 2 दिखाई जा रही है और उम्मीद थी कि किसी ‘गैर ख़ान’ की यह फिल्म करीब 250 टिकट तो बटोर ही लेगी लेकिन शनिवार के हालात देखकर हॉल मालिक चिंता में डूब गए हैं। यह हाल सिर्फ एक नहीं देश भर में कई सिनेमा हॉल का है।