दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले में एक साल पहले ग्राम गदापाल के सरपंच को जनअदालत में मारपीट करने और पोल्ट्री फार्म में आगजनी करने वाले दो नक्सलियों को दंतेवाड़ा नगर से गिरफ्तार किया।
दोनों पुलिस की गतिविधियों की निगरानी करने नगर में आए थे, जिन्हें पुलिस ने बस स्टैंड और फरसपाल चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने इनसे महत्वपूर्ण खुलासे की उम्मीद जताई है।
मुखबिर की सटीक सूचना पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र के बामन कड़ती और कट्टम हिड़मा को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों डीएकेएमएस सदस्य हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि कमांडर मंगतू के कहने पर कई बार जनअदालत में मारपीट की और सडक़ों को खोदा है।
उसने 4 सितंबर 2015 को गदापाल के सरपंच लिंगा मंडावी एवं ग्राम मंडोली के जनपद सदस्य मंगू कश्यप के साथ मारपीट की थी, साथ ही, ग्राम मुरकी में निर्माणाधीन पोल्ट्री फार्म में 17 सितंबर 2015 को आगजनी को अंजाम देते लूटपाट की थी, जिसमें नौ अन्य सदस्यों ने भी उसका साथ दिया था। इन दोनों के नाम आगजनी, जनअदालत लगाकर मारपीट व सडक़ खोदने जैसे संगीन मामलों में दर्ज होना पुलिस बता रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal