कोलकाता। पांच सौ व हजार के नोट रद्द किए जाने के मोदी सरकार के फैसले का असर देश के हर कोने में देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में कोलकाता के गल्फग्रीन इलाके में कूड़े के एक ढेर में नोटों से भरी दो बोरियां बरामद की गई।
जिसमें पांच सौ व हजार के फटे नोट भरे हुए थे। रविवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति की नजर नोटों से भरी बोरी पर पड़ी। उसने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस उन रुपयों के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उधर, इस घटना से इलाके के लोगों में जबर्दस्त कौतूहल देखा गया। लोग काले पैसों के ऐसे अंजाम पर तरह-तरह की राय देते देखे गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal