नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मी की पृष्ठभूमि में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्य के मुस्लिम बहुल इलाकों में छोटी सभाएं करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास मंत्र’ को लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।
उसकी इस कोशिश का मकसद दूसरी पार्टियों की ओर से ‘धु्रवीकरण के प्रयास’ पर अंकुश लगाना है।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमारी कोशिश यह है कि मुस्लिम समाज के बीच पार्टी और सरकार की सही बात को पहुंचाया जाए।
हमारे प्रधानमंत्री का विकास मंत्र सभी को साथ लेकर चलने का है। उनकी और सरकार की नीयत ‘सबका साथ, सबका विकास’ की है। इसी बात को लेकर हम लोगों के बीच पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत अहम है और हमारी जिम्मेदारी अल्पसंख्यकों को पार्टी की तरफ आकर्षित करने की है। हमारी योजना है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में छोटी सभाओं के माध्यम से पार्टी और सरकार के सही संदेश को पहुंचाया जाए।
अंसारी ने कहा, केरल में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को विकास से जोडने की जो बात कही थी ,वही हमारी सरकार का मूलमंत्र है।
अल्पसंख्यक मोर्चा की योजना के अनुसार उसके कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमें मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर सभाएं और जनसंपर्क करेंगी।उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में बैठक कर इस योजना को अंतिम रुप दिया जाएगा।
अंसारी ने ‘कथित धर्मनिरपेक्ष दलों की ओर से मुसलमानों के बीच भाजपा का नाम लेकर भय पैदा करने’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मुसलमानों को डराने का सिलसिला पुराना है। अब लोग इन पार्टियों की नीति को समझ चुके हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी पार्टी धु्रवीकरण के प्रयास को विफल करेगी।