नई दिल्ली। देश भर में आज रविवार के बावजूद बैंक खुले लेकिन लोगों की भीड अपेक्षाकृत कहीं अधिक दिख रही है। बैंकों व एटीएम के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
सरकार द्वारा 500 रपये व 1000 रपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर किए जाने के बाद लोग अपनी मौजूदा नकदी जमा कराने या नई मुद्रा लेने की कोशिश कर रहे हैं।
चूंकि देश के कुछ हिस्सों में कल बैंकों में अवकाश है इसलिए बेचैन लोग बैंक शाखाओं में उमड रहे हैं। ज्यादातर एटीएम में नकदी खत्म होने के कारण भी समस्या बढी है।
लोगों का कहना है कि ज्यादातर एटीएम में नकदी नहीं है। जिन एटीएम में नकदी आती है वह भी जल्द ही समाप्त हो जाती है। इस कारण लोगों को ज्यादा दिक्कत है।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि एटीएम का परिचालन सामान्य होने में अभी कुछ सप्ताह लग सकते हैं।