नई दिल्ली। कारपोरेशन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर को समाप्त तिमाही में 9 प्रतिशत बढकर 206.28 करोड रपये हो गया।सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने गत वर्ष समान तिमाही में 188।60 करोड रपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।कारपोरेशन बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढकर 5750।61 करेाड रपये हो गई जो कि एक साल पहले 5434।65 करोड रपये थी।