मुंबई। नोटबंदी से हवाला का कारोबार करने वालों में मायूसी छाई हुई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) रिपोर्ट के आधार पर पिछले दिनों में हवाला कारोबार में 80 फीसदी की कमी आई है।
बता दें कि आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिनों के भीतर खाड़ी देशों और कश्मीर घाटी के बीच एक भी हवाला ट्रांजेक्शन का मामला सामने नहीं आया। हवाला का कारोबार करने वाले ऑपरेटर्स फिलहाल अंडरग्राउंड हो गए हैं।
रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि आठ नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में हवाला ऑपरेटर्स की गतिविधियां नजर नहीं आई। नतीजतन, मनी लॉन्ड्रिंग थम-सी गई है। नोटबंदी का असर सट्टा बाजार पर भी पड़ा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज में पैसा लगाने वाले सट्टेबाज अब कम पैसा लगा रहे हैं। इसमें 75 फीसदी की कमी आई है। सट्टा उधारी पर लगाया जा रहा है। कई जगहों पर छापेमारी में सट्टेबाजों ने इसका खुलासा किया।