Tuesday , January 7 2025

देश हित में सभी दल एक साथ हो तो परिणाम बेहतरः मोदी

pmनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देशहित में सभी दल को एक साथ चलना होगा तभी  फैसले जल्दी होते हैं और उनके परिणाम भी अच्छे होते हैं।

शीतकालीन सत्र में भाग लेने संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान सभी विषयों पर चर्चा होगी। दलों की राजनीतिक सोच, सामान्य नागरिकी सोच, सरकार की सोच पर भी अच्छी चर्चा होगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दल सत्र को सुचारू रूप से चलाने में पूरा सहयोग करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सत्र में सभी दलों का उत्तम योगदान होगा।

सरकार के प्रस्तावित कार्य पूरा करने के लिए सभी दलों का साथ लेने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि, सत्र के पूर्व भी सभी दलों के साथ विचार-विमर्श होता रहता है।

सत्र के दौरान सरकार हर विषय पर चर्चा के लिये तैयार है। हमें उन्मीद है कि यह सत्र महत्वपूर्ण निर्णय के अनुकूल रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में संसद ने जीएसटी जैसे प्रमुख निर्णय होने के कारण एक देश में एक टैक्स का सपना आगे बढ़ाया। इसके लिए सभी का धन्यवाद।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com