इलाहाबाद। नगर के बालसन चैराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर सहित सात स्थानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
टीमें सुबह से एक-एक कर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
सूत्रो की माने तो बुधवार की सुबह वाराणसी आयकर विभाग की सात टीमें शहर में पहुंची और स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर सात स्थानों पर छापा मारने के लिए पहुंच गयी।
बालसन चैराहे के समीप पहुंची टीम ने तिलक केमिस्ट के अन्दर प्रवेश किया और सभी दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया।
सुबह से अबतक कार्रवाई जारी है। छापे के दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मी एवं मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों को भी अन्दर बाहर आने जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
इसी तरह खबर है कि तुलसियान गु्रप के कुछ ठिकानों पर आयकर छापा चल रहा है। सूत्र की माने तो आयकर की टीम ब्लैकमनी सहित कई दस्तावेजो को सीज कर दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी नहीं मिल पायी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal