Thursday , January 9 2025

संयुक्त रसोइयां ने 5000 मानदेय समेत उठाई अपनी 5 सूत्रीय मांगें

%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b9लखनऊ। बीते लम्बे समय से अपनी मांगों के प्रति शासन-प्रशासन की उदासीनता झेल रहे रसोइयों ने गुरुवार को भारी तादात में एकजुट होकर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।

राजधानी स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में सूबे भर से एकत्र हुए रसोइयों ने यहां हाथों में बेलन व अपनी मांगों की तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपने हक के लिए मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

संयुक्त रसोइयां मोर्चा के बैनर तले यहां पांच सूत्रीय को जुटे रसोइयों का नेतृत्व करते हुए संगठन के अध्यक्ष प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश, कुमार कश्यप ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर बीते काफी समय से संघर्षरत है। बावजूद इसके अभी तक हमारी मांगों के समर्थन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। उनके मुताबिक आने वाले दिनों में और भी बड़ा आन्दोलन होगा। इस दरम्यिान उन्होंने मानदेय 1000 रुपये से 5000 प्रतिमाह देने, पूरे शिक्षा सत्र यानी 12 माह का मानदेय देने, जिले स्तर से सीधे रसोइयों के खातों में ई-पेमेन्ट देने समेत अपनी 5 सूत्रीय मांगें भी गिनाई।

इस मौके पर कन्यावती वर्मा, सुशील कुमार शुक्ला, सुखेदव राम शर्मा, मुरलीधर कश्यप, कमल सिंह, नन्दनी पाण्डेय, राम कुमार गौतम, सालिक राम यादव, रमाशंकर तिवारी, राम कुमार गौतम, सालिक राम यादव, मिथलेश कुमार, विनोद कुमार, सावित्री, गीता, सीमा, मीनाक्षी, सुमन, पूजा, गुन्जन, पुष्पा, चन्द्रकली, जगदीश, कलिका, तुलसी, चन्द्रावती, दुर्गावती समेत भारी तादात में रसोइयां मौजूद रही।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com