Wednesday , February 19 2025

उपचुनाव: कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता: सीएम शिवराज

shivभोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी करके आजादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक फैसला लिया है। इससे भ्रष्टाचार, घोटालों, आतंकवाद और तस्करी पर प्रहार हुआ है।

जम्मू कश्मीर में पत्थर फेंकने वाले भुगतान न मिलने पर घरों में बैठ गये हैं और अशांति का दौर थम गया है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

सीएम ने कहा कि नोटबंदी का आतंकवाद, नक्सलवाद पर अच्छा असर देखने में आया है। बड़े नोट भ्रष्टाचार का जरिया बन चुके थे, भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि नरेंद्र मोदी के राज में कमाने वाला, मेहनत करने वाला, सरसब्ज होगा, लेकिन लूटने वाले को अलविदा होना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल संसदीय क्षेत्र के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के डूमर, कछार अनूपपुर के अबूमाड़ा, पुष्पराजगढ़ के अमदरी, जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के देवरी, भानगढ़ के बिजोरी और बड़वारा क्षेत्र के शैलारपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि काम, विकास और जनकल्याण के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानसिंह समर्थन के अधिकारी हैं। 19 नवम्बर को होने जा रहे उपचुनाव में कमल का बटन दबाकर ज्ञानसिंह को विजयी बनायें और क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने जन-जन को आगाह किया कि वे कांग्रेस के बहकावे में न आयें।

आजादी के बाद 50 वर्षों तक कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की सत्ता में रहकर सिर्फ नारे लगाये, वादे किये लेकिन जनता की विकास और तरक्की के मामले में कदम नहीं बढ़ाया।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से उन्होंने पारिवारिक, रागात्मक संबंध स्थापित किये हैं। उन्हें प्रदेश की बहने भाई संबोधित करती हैं। बच्चे-बच्चियां मामा कहकर पुकारती हैं, उनके प्रति ममता उमड़ती है। उनके भविष्य को सवांरना सरकार और मेरी जिम्मेदारी है। किसी की जिन्दगी में अंधेरा नहीं रहने दिया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com