Friday , January 3 2025

अशोक सिंहल के अधूरे सपने को पूरा करे भाजपा: महंत नृत्यगोपाल दास

nityअयोध्या। श्रीराम जन्भूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा कि भाजपा अशोक सिंहल के अधूरे सपने को पूरा करे।

स्व अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंहल व रामभक्तों को भाजपा याद रखें। उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण करे। यही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि स्व सिंहल जी की छतपूर्ति नहीं हो सकती है, वह एक अमूल्य निधि थे । उन्होंने मंदिर आंदोलन की धुरी बनकर हिन्दू समाज को एकसूत्र में बांघा और गौरवान्वित किया ।

उन्होंने कहा अयोध्या में विराजमान भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण के लिये उनका संघर्ष चिरकाल तक स्मरण रखेगा हिन्दू समाज। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियो का निर्मूलन करते हुये अशोक सिंहल जी सहित हिन्दू समाज के अधूरे स्वप्न को साकार करने में सक्रिय हो।

अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष सनकादिक आश्रम के महंत कन्हैया दास ने कहा स्व सिंहल की आहुति हिन्दू समाज विस्मृत नही कर सकता है । वह मंदिर आंदोलन के अजेय योद्धा थे। आंदोलन में ठहराव उनकी अनुपस्थिति को इंगित कर रहा है। जिस पर संगठन को विचार करना चाहिए ।

विहिप के प्रान्तीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा अशोक जी का नाम लेते ही धमनियों मे रक्त का संचार गति ले लेता है । 1990 की कारसेवा और उनकी उपस्थिति आज भी हिन्दू समाज को प्रोत्साहित कर अधूरे स्वप्न को पूर्णता प्रदान करने के लिये प्रेरित कर रही है।

सिद्धपीठ श्रीहनुमान गढी के मुख्य पुजारी रमेश दास, बड़ा फाटक के उत्तराधिकारी महंत संजीव दास “नीरू दास” रामायणी राम शंकर दास, रामकृष्ण दास ,राजीव शुक्ला एडवोकेट ने भी अधिवक्ता परिषद की ओर से स्व अशोक सिंहल को प्रथम पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपनी भावांजलि प्रेषित की ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com